ठेकमा/आजमगढ़ विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत ग्राम सभा दरियापुर बसही की जहां सरकार जनता महिलाओं को ब्लॉक से गांव से कनेक्ट करने के लिए सरकार हर गांव में एक पंचायत सहायक रखकर उसको 6000महीने वेतन देने का कार्य कर रही है वही हर सिस्टम दे रहे लेकिन एक घटना ग्राम सभा दरियापुर बसही की है जहां लोग पंचायत सहायक कौन है उस गांव का और नाम क्या है उसका काम क्या है किसी को नहीं पता और सरकार का इतने पैसे से दिखा कर बनाए गए पंचायत भवन का कोई उपयोग नहीं हो रहा है बने हुए 3 महीने हो गए लेकिन वहां पर कोई ब्लॉक का या पंचायत सहायक की उपस्थिति ना होने पर लोगों को जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है सबसे बड़ी बातें हैं पंचायत सहायक होता क्या है इस का काम क्या है अभी तक किसी ने इसकी जानकारी गांव वालों को अभी तक नहीं बताई ना जागरूक और तो और पंचायत भवन पर ताला लटका रहता है अब करें तो कैसे जब वहां पर किसी का पता ही नहीं और तो और गांव का पंचायत सहायक कौन है यही भी पता नहीं है इतने दिन हो गए अभी तक किसी ने देखा ही नहीं
यहां तक कि जो पंचायत भवन के सामग्री है उसको ग्राम प्रधान द्वारा अपने घर पर पर्सनल इस्तेमाल किया जा रहा है यह वक्तव्य जनता के द्वारा बताया जा रहा है
यह मामला आज विकास गिरी आईटी सेल प्रभारी ठेकमा के द्वारा ठेकमा एडीओ पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया ,
मौके पर ठेकमा एडीओ पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव से बात हुई थी उन्होंने कहा जांच कर मौके पर उचित कार्रवाई की जाएगी
सरकार की योजनाओं पर फिर रहा है पानी
In