जलालपुर अंबेडकरनगर। करीब बीस साल पहले ग्राम प्रधान द्वारा इंडिया मार्का हैंड पंप लगवाया गया था जोकि चार वर्ष से खराब होने की बीडीओ से शिकायत की गई। जलालपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत इस्माइलपुर डिहवा में इंडिया मार्का हैंड पंप चार वर्ष से खराब होने से गांव वालों को पानी पीने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अभियान को विभागीय अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। दर्जनों शिकायत के बावजूद भी हैंडपंप की मरम्मत नहीं हो सकी है पीड़ित महिला ज्ञान पत्ती व आशा देवी ने खंड विकास अधिकारी जलालपुर से शिकायती पत्र देकर हैंडपंप को ठीक कराए जाने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि परिवार के साथ साथ पशुओं को पीने के लिए लगभग 200 मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। प्रकरण के बाबत खंड विकास अधिकारी जलालपुर हरिनारायण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है अति शीघ्र ही हैंडपंप को ठीक करा दिया जाएगा।
करीब चार वर्षो से खराब हुए हैण्ड पंप की वजह से पानी मिलना हुआ मोहाल लोगों के साथ साथ पशु भी प्यासे रहने को हुए मजबूर
In