ब्यूरो रिपोर्ट – हीरा मणि गौतम जौनपुर
जौनपुर – ग्राम सभा रानीपुर जलापुर में गहरा शोक व्याप्त है। क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद् श्री जोखन मास्टर जी की धर्मपत्नी के हाल ही में हुए दुःखद निधन से पूरा क्षेत्र शोकाकुल हो उठा।
सूचना मिलते ही गाँव और आस-पास के क्षेत्रों से लोगों की भीड़ उनके निवास पर उमड़ पड़ी। दिवंगत आत्मा के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख श्री बृजेश यादव, ग्राम प्रधान श्री दशरथ यादव, श्री सुभाष चंद्र यादव, श्री रोहित यादव, श्री राम लवट यादव, तथा क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला सचिव व कनक टुडे न्यूज़ के ब्यूरो चीफ मोनू कुमार भी मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।
गाँव और क्षेत्रवासियों ने भारी संख्या में पहुँचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।