डीजे पर नाचने को लेकर बारात पक्ष के लड़के ने मारी कन्या पक्ष के लड़के को चाकू मौके पर मौत

0
1090

सुल्तानपुर/बारात में डीजे पर नाचने को लेकर बारात व घरात के युवकों मे विवाद हो गया जिसमें बारात पक्ष के युवक ने घरात पक्ष के युवक को चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना अखंड नगर थाने के अंतर्गत ग्राम सभा बेलवाई माधोपुर की है जहां पर बीती रात दिनांक 15दिसंबर2023को श्याम लाल विंद की लडकी की शादी थी। वहीं पर द्वाराचार के दौरान यह घटना घटी। आप को बताते चलें कि ग्राम सभा बेलवाई माधोपुर थाना अखंड नगर सुल्तानपुर निवासी श्याम लाल विंद की लड़की की शादी हुसेन पुर बसहर कोतवाली शाहगंज जौनपुर निवासी राम बहाल पुत्र मुलायम विंद के साथ हो रही थी। बारात दुर्गा टेंट हाउस कलान चौक से सज कर द्वाराचार के लिए श्यामलाल के घर की तरफ चली थी कि बीच रास्ते में ही डीजे पर नाचने के लिए बवाल हो गया। जिसमें बाराती पक्ष के युवक अमन पुत्र अज्ञात ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सूरज पुत्र पूर्णमासी उम्र 18 वर्ष को चाकू मार दिया। जिससे सूरज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखंड नगर व चौकी प्रभारी बेलवाई सुल्तानपुर पुलिस टीम ने शव को कब्जे ले लिया। तथा किसी तरीके से रात में ही शादी करवा कर लड़की की विदाई करवा दिया। लाश को अखंड नगर सीएचसी में रखा गया जहां से सुबह पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया गया।पुलिस ने रात में बारात पक्ष के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने कातिल का नाम अमन बताया। अब सवाल यह है कि अमन चाकू लेकर कर बारात में क्यों आया? अमन कौन है घर का या रिश्तेदार है?क्या अमन हमेशा चाकू लेकर चलता था? अथवा वह किसी योजना के तहत चाकू लेकर आया था? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस तहकीकात के बाद ही पता चलेगा ।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 1 =