आजमगढ़ जनपद गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंद्रा बाजार मेहनगर मार्ग पर मंगरावा
रायपुर के चेवरिया के पास दोपहर करीब तो बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ मेहनगर जाफरपुर से बिंद्रा बाजार की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी लिली गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी के परखर्चे उड़ गए इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों मुनीब यादव 22 वर्ष पुत्र हरी लाल यादव निवासी कुट्टू परशुरामपुर और गोविंद यादव 22 वर्ष पुत्र शंकर निवासी नगरिया जहांनपुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य सवार संतोष 28 वर्ष पुत्र रामराज निवासी नगरिया जहांनपुर और बबलू 20 वर्ष पुत्र राम अवतार निवासी रसूलपुर माफी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उनके जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस ने दोनों मृतकों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार हादसे का कारण लिली गाय बचाने का प्रयास था जिसके चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया मृतक मुनीब यादव की शादी को अभी केवल 11 महीने ही हुए थे जिससे उनके परिवार में अशोक की लहर दौड़ उठी पुलिस मामले की जांच कर रही है
पत्रकार गोसाई की बाजार