गवाह का दावा :आर्यन खान को योजना बनाकर फँसाया गया

0
55

मुंबई :आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी के ही गवाह ने ऐसा बयान दिया है जो कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहा है. गवाह ने दावा किया है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान को फंसाया गया और पूर्व कार्रवाई के लिए योजना बनाई गई थी.गौरतलब है कि 23 वर्षीय आर्यन खान को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और करीब तीन हफ्ते जेल में रहने के बाद बंबई उच्च न्यायालय से उन्हें जमानत मिली थी. गवाह विजय पगारे ने मराठी समाचार चैनल के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी.इससे पहले इस मामले में एक और स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि एनसीबी के कुछ अधिकारियों ने आर्यन को छोड़ने के एवज में वसूली की कोशिश की थी. एनसीबी पहले ही इन आरोपों की जांच कर रही है

In