सर्प के काटने से महिला हुई बेहोश तत्काल लोगों ने ले गये हास्पिटल बाल बाल बची जान

0
29

 

जनपद मऊ के ग्राम सभा कुरेम की रहने
वाली संगीता पत्नि जयप्रकाश 40वर्षिय,
शाम 5बजे करैत सर्प काटने से बेहोस
हो गयी और मुंह से झाग फेंकने लगी
उस बहन के पुरे परिवार सोच मे पड़
अब हम करें तो क्या करें फिर कुछ
समय के बाद फातिमा हास्पिटल का
निर्णय किये और ले गये करिबन9
बजे हास्पिटल पहुंचे और उनको भर्ती
किया गया और रातभर आईसीयो में
दवा चलने के बाद अच्छी हो गई और
अभी स्वस्थ हैं और अपने घर,चली
गई है परिवार परमेश्वर की कृपा से बच गई है ,,,
केमास न्यूज तहसील संवाददाता
कैलाश चंद मऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 + 12 =