निजामाबाद/आजमगढ़। तहसील निजामाबाद के अन्तर्गत आने वाले “विद्युत विभाग कार्यालय निजामाबाद” में कार्यकारी सहायक “संजय गुप्ता ” के आने से विभाग के कार्यों को गति मिली। नवांगतुक कार्यकारी सहायक की मेहनत और समर्पण के कारण बिजली बिल सम्बन्धी शिकायतों की समस्याओं के निराकरण में तेजी आई। बिजली की उपभोक्ता सेवा में सुधार हुआ है। विभाग के अधिकारी ने कहा कि आगे विभाग अपने कार्यों में सुधार के लिए प्रयासरत रहेगा तथा विभाग का उद्देश्य है कि वह अपने उपभोक्ता को संतुष्ट कर उनकी समस्या का समाधान कर सके।
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट*
In