सुल्तानपुर /कादीपुर कान्हा वेडिग हाल में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें 9 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले बहुजन समाज पार्टी की विशाल रैली तथा पार्टी मुखिया बहन कुमारी मायावती से कार्यकर्ता सम्मेलन में मुलाकात की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सेक्टर प्रभारी व बूथ लेवल पर कमेटी गठित करने तथा लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया गया तथा 2022 की जीत सुनिश्चित करने तथा बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक विधायक जितवाकर लाने पर बल दिया गया । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सुल्तानपुर रमेश कुमार गौतम ने किया। बैठक में सेक्टर प्रभारी, सभी पदाधिकारी नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी माननीय हीरालाल गौतम, रामसूरत प्रजापति, अजीत कुमार उर्फ विक्की मिशन गायक मुनिलाल मुनिवर आदि लोग उपस्थित रहे।
केमास न्यूज़ सुल्तानपुर