जनपद मऊ में अहिंसा सदाचार के पुजारी, भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादूर शास्त्री के जयंती पर दंगल कुश्ती आयोजन

0
15

जनपद- मऊ /पहसा भू-धरिया पोखरा पर 50सो वर्षो से मसहूर दंगल अखाड़ा कुश्ती जो चला आ रहा है हर वर्षो की भाति इस साल भी ग्रामीण लोगों और प्रधान पहसा हलचल ऊर्फ अवधेश के नेतृत्व में जिला केशरी स्व़ हरिंद्र पहलवान के याद में भूत पूर्व प्रधान गढंवा मलाई /हरिकेश यादव, पूर्व जिलापंचायत बी एस पी से नंदलाल वागी, पहसा पूर्व प्रधान रामा यादव, छत्तरपुर टागुनभार प्रधान गिरी, समाज सेवी लालजी मास्टर जी ने आऐ अपने जनपद में अन्य जनपदो, बलिया, गाजीपुर ,आजमगढ़ के पहलवानो का हौसला बुलंद किया और अखाड़ा पर नवजात पहलवानो से लेकर जिला, एवं प्रदेश स्तरीय पहलवानो ने आकर दो चार दांव पेंच दिखाऐ और यही नही पुरूषो से कम महिलाऐ नही है आज कम महिला पहलवानो ने अपनी कुश्ती के दाव पेंच दिखाऐ और मेले मे आऐ दर्शको ने मेले और कुश्ती का आनंद भरपूर उठाऐ ,,,भीड़ पर भीड़ खचा खच ऊमड़ती रही कहिं खेल खिलौने, छोला भटूरा केले, की दूकाने जमी रही,, दिनेश, राजू, अजय, सदानंद, मुन्ना अभीजित पुरी, गुन्नू,, एवं हजारो हजारों लोगों की भीड़े बनी रही जिसमे हमारे जनपद के ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार, तहसील सदर संवाददाता- कैलाशचंद व कमलेश कुमार, पत्रकार -राम एकबाल ,ब्लाक रतनपुरा, अरविंद कुमार उपस्थित रहे,, केमास न्यूज पत्रकार हलधलपुर ब्रजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + ten =