योगी सरकार मे भी गुंडागर्दी कम है नही हुई सरकारी अफसरो की कि धुनाई और जाति सूचक गालियों के प्रहार और तो और फाड़े फिल्ड बुक

0
8

 

जनपद मऊ /थाना क्षेत्र कोपागंज के ग्राम शाहपुर में विगत दिन राजश्व निरिक्षक रामकृति सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल पेशकार कुमार व नवनियुक्त क्षे0 ले 0नीलम मौर्य पुलिस बल के साथ पेशकार कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम सभी लोग ग्राम सभा शाहपुर में हरेंदर यादव के चक का पत्थर नसीब सीमांकन कर रहे थे मौके पर उसी दौरान ग्राम सभा के ही ब्याक्ति फैयाज खान के पुत्र मुमताज द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न किया जाने लगा और मुमताज का यहाँ पर किसी प्रकार का हक नहीं है इस पर मना किया गया तो वह आपने ही भाई शेरमुहम्मद,व भतिजे जाहीद को ललकार लगाने लगा और मारने -पिटने लगे जाति सुचक गलिया देने लगा फिल्ड बुक फाड़े और पेशकार कुमार को घुसखोर कहते रहे इस गांव में ऐ धन उगाही करता रहता है इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज के आधार पर पूछ ताछ छान बिन कर रही हैं ,,,सूत्रों के हवाले से के मास न्यूज ब्यूरो चीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − eleven =