गाजीपुर। जमानियां थाना पुलिस ने मिशन शक्ति फेस-5 अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने 11 वर्षीय बालक वैभव तिवारी को उसके माता-पिता से मिलवाया, जो ट्रेन से उतरकर बिछड़ गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैभव की उम्र लगभग 11 वर्ष है, और वह बक्सर जिले के नैनी जोर थाना क्षेत्र के बड़की नैनी जोर गांव का रहने वाला है। वैभव अपने माता-पिता के साथ गुजरात जा रहा था, जब वह जमानिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर बिछड़ गया। इसकी जानकारी जब जमानियां पुलिस को मिली तो, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे के पिता का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनसे बात की और उन्हें बच्चे के बारे में जानकारी दी। बच्चे के बिछड़ने के बाद माता-पिता बच्चे को खोज रहे थे और काफी परेशान थे। जब पुलिस से जानकारी मिली, कि बच्चा उनके पास है, तब जाकर उनकी जान में जान आई। बच्चे के माता-पिता जमानिया थाना पहुंचे और पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए, बच्चे को माता-पिता के हवाले किया। जमानियां पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाकर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने बच्चे को सकुशल प्राप्त कर माता-पिता दोनों ने पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा किया।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर