ब्लॉक पल्हना आजमगढ़
मानसून कई दिन से बन रहा था लेकिन बारिश नहीं हो रही थी जिसे किसानों को एक चिंता सताई हुई थी लेकिन आज घमा सान बारिश को लेकर के किसानों में उत्साह की उम्मीद जगी है किसान भाई बैठ कर के हो रही बारिश में फसल को लेकर के काफी उत्साहित चर्चित नजर आ रहे हैं उन्हे यह लग रहा है कि अब उनकी फसल होने की उम्मीद जागी है किसान भाई बीते वक्त का चर्चा करते हुए कहा कि 3 माह बीत गए लेकिन बारिश नहीं हुई जिससे धान की फसल में हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बहुत अधिक घास की वृद्धि हुई है किसान भाई घास की दवा छिड़काव किये हैं अगर अच्छी बारिश हो रही है तो धान में खरपतवार की कमी होगी और धान की पैदावार में वृद्धि भी होगी
In
