बुद्धयान भीम ज्योति समिति की 18वी धम्म रथ यात्रा पहुंची अखंड नगर सुल्तानपुर , बुद्ध उपासको में खुशी की लहर

0
0

अखंड नगर सुल्तानपुर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष 2021 में भी बुध्दयान भीम ज्योति समिति की 18 मी धम्म रथ यात्रा 1 अप्रैल 2021 से अंतरराष्ट्रीय बुद्ध विहार गोठांव आजमगढ़ से चलकर लालगंज अंबेडकर नगर आजमगढ़ होते हुए सातवें दिन सुल्तानपुर के अखंड नगर ब्लॉक के बेलवाई माधवपुर ग्राम सभा में पहुंची जहां पर तमाम उपासको के द्वारा भिक्खु संघ का स्वागत किया गया तथा भोजन दान भी दिया गया।
भिक्खु संघ के द्वारा भगवान बुद्ध के उपदेशों का उपासकों को धाम देसना दी गई।
भिक्खु संघ के द्वारा सुबह दो नवजात शिशु का नामकरण सिद्धार्थ व प्रियदर्शी के रूप में किया गया। जिसमें सिद्धार्थ पुत्र मायाराम व प्रियदर्शी पुत्र सुशील कुमार नाम दिया गया
सुबह नामकरण संस्कार के पश्चात धाम यात्रा आगे के लिए बढ़ी तथा कराईं रविंद्र कुमार गौतम के घर पर दोपहर का भोजन दान हुआ फिर वहां से अखंड नगर रेखा बौद्ध के यहां पहुंची तत्पश्चात ग्राम सभा रुपई पुर में विनोद ,गोविंद, रमेश तथा घनश्याम बौद्ध के घर से होते हुए खुशामद पुर में अच्छेलाल मौर्य और निर्मल बौद्ध के घर से होते हुए देवनगर जयंती प्रसाद के घर से निकलकर जौनपुर शाहगंज के लिए रवाना हुई। यह धाम यात्रा जौनपुर से निकलकर विभिन्न गांव से होते हैं 13 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बुद्ध विहार गोठाव पहुंचेगी तथा 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती का भव्य कार्यक्रम होगा और यात्रा का समापन होगा

 

राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In