औरैया का हादसा :BSP मुखिया मायावती की माँग ज़िम्मेदार अधिकारियों पर हो सख़्त कार्यवाही

0
0

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के ओरैया (Auraiya Accident) में शनिवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) की मौत हो गई. लॉकडाउन के बीच पैदल चलकर अपने-अपने घर पहुंच रहे मजदूरों के साथ अभी तक कई हादसों की खबर आ चुकी हैं, जो हर किसी को व्यथित कर रही हैं. हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन ट्रैक पर 16 मजदूरों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई, उसके बाद मुजफ्फर नगर में 6 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत की खबर सामने आई और अब औरैया हादसे ने हर किसी को अचंभित कर दिया है.उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री जी से उन सभी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं, जिन पर इन मजदूरों की जिम्मेदारी थी. इस हादसे में जिन भी लोगों के परिजनों ने जान गंवाई है, मैं उनके लिए आर्थिक सहायता की भी मांग करती हूं. शोक में डूबे सभी परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं.’ बता दें कि, शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे औरेया में मजदूरों से भरे एक डीसीएम को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें