लखनऊ :पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह को प्रयागराज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. प्रयागराज के नैनी जेल से फतेहगढ़ जेल भेजे गए पूर्व सांसद को प्रय़ागराज की कोर्ट ने जमानत दे दी है. जमानत मिलने के तुरंत बाद धनंजय सिंह अपने समर्थकों संग वहां से शांति से निकल गए. बता दें कि बीते दिनों धनंजय सिंह ने 5 मार्च को एमपी एमलए स्पेशल कोर्ट मे सरेंडर किया था.गौरतलब है कि बीते दिनों लखनऊ में मऊ जिले से पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में धनंजय सिंह का नाम भी आने लगा था, इसके बाद यूपी पुलिस ने उनपर 25,000 रुपये इनाम घोषित करते हुए तलाशी में जुट गई. इसके बाद धनंजय सिंह ने सरेंडर किया और नैनी जेल में जान का खतरा बताकर उन्हें फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि 20 दिन जेल में रहने के बाद आखिरकार प्रयागराज कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है.
बाहुबली नेता धनंजय सिंग को मिली कोर्ट से मिली ज़मानत,रिहा हुए पूर्व सांसद
In
