लाक डाउन के आड़ मे मनमानी ढंग से बढ़ रही खाद्य सामग्री की कीमत, क्या होगा ग़रीब जनता

0
0

लखनऊ :एक तरफ जहा पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित है वही भारत के कई राज्यो मे हाई एलर्ट एवं लाक डाउन का आदेश जारी किया गया है जिसका प्रभाव सभी जिलो दिखाई दे रहा है उसी कडी मे आजमगढ जिला के जिला अधिकारी नागेन्द्र सिंह महोदय द्वारा भी आजमगढ जिला को लाक डाउन के आदेश दिए गए है जिसके कारण सभी माल, रेस्टोरेंट, कैफे, कपड़ो एवं पान पत्तो के दुकाने पूरी तरह से बंद दिखाई दे रही है जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार केवल आवश्यक सम्बन्धी दुकाने ही खुली रहेंगी जैसे राशन की दुकान , जनरल स्टोर एवं चिकित्सालय आदि वही यह देखने को मिल रहा है कि राशन व जनरल स्टोर सम्बन्धी दुकान दारो ने वस्तुओ की कीमत मे काफी बढोतरी किये हुए है जो सामान दस रूपये मे मिलता वह सामान बारह से पन्द्रह रूपये मे दे रहे है केवल इतना ही नही यहा तक की आवश्यक सामग्री जैसे दाल चीनी चावल तेल इत्यादि के कीमतो मे प्रति किलो के दर से पाच से दस रुपये तक की बढ़ोतरी किये हुये है यदि ऐसे ही वस्तुओ के कीमत मे बढोतरी हुई तो गरीब परिवार का क्या होगा जो परिवार किसी तरह दिन भर मेहनत मजदूरी करता है तो कही साम को दो वक्त की रोटी नसीब होती है इस तरह से कैसे गरीबो का जीवन बसर होगा इस महगाई से त्रस्त जनता के लिए सरकार क्या करेगी ,? क्या सरकार को इस बात का खबर है क्या सरकार इस पर बिचार कर रही है क्या सरकार मनमानी कर रहे दुकानदारो पर नकेल कसेगी या नही?

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें