लखनऊ :देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार की तरफ से 3 मई तक के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में मजदूर वर्ग व अन्य कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग अपने घरों से दूर हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य सरकारों से अपील की है कि लोगों को भरपेट खाना उपलब्ध करवाई जाए.मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ खासकर लाचार लाखों गरीब मजदूर प्रवासियों को पेट भर खाना उपलब्ध कराये वरना भूख से तड़पते ये लोग कैसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर घातक कोरोना बीमारी से बच पायेंगे? सरकारी गोदामों का गल्ला आखिर किस दिन काम आएगा?
In
