अनुदेशकों ने मांगा मानदेय मिली भीख

0
147

सुल्तानपुर 29 दिसंबर/अनुदेशक एवं रसोईया कर्मियों ने अपने मानदेय के लिए लखनऊ में धरना प्रदर्शन किए। तथा कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे थे कि यदि सरकार ने उनको लखनऊ बुलाकर सम्माननीय मानदेय देने का वादा करके उनको भीख के रूप में अनुदेशकों को दो हजार और रसोईया को 500 की भीख देकर संतुष्ट करने की कोशिश किया जिसे सभी अनुदेशक नाराज हैं केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा अनुदेशकों को 17000 मानदेय देने का वादा किया गया था किंतु वादा ना पूरा होने के कारण अनुदेशकों का मामला कोर्ट में लंबित है फिर भी मुख्यमंत्री ने उनको 2000 की भीख उनकी झोली में डालकर संतुष्ट करने की कोशिश किया ।किंतु पूरा अनुदेशक संघ इस भीख से संतुष्ट नहीं है और कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In