मुंबई में भारी बारिस से लोग परेशान कई पेड़ गिरे और लोकल ट्रेन भी हुई निलम्बित

0
0

मुंबई :महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई (Mumbai) और पड़ोसी जिलों ठाणे (Thane) तथा पालघर (Palghar) में बुधवार सुबह हो रही भारी बारिश अभी भी जारी है. मुंबई में कुछ जगहों पर अभी भी भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. अत्यधिक बारिश के चलते यहां कई इलाकों में पानी भर गया. मुंबई के चर्चगेट (Church Gate) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कि भारी बारिश होती दिख रही है वहीं सड़क पर पानी भी भर गया है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए फ्लैश फ्लड गाइडेंस जारी की है. केंद्रीय जल आयोग ने आधिकारिक बाढ़ पूर्वानुमान मे गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक उप-विभाजन के कुछ हिस्सों पर उच्च जोखिम की बात कही गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. देश की आर्थिक राजधानी में कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई हैं तो कहीं तो पूरे के पूरे पेड़ ही ज़मीन से उखड़ गए हैं. मुंबई के परेल स्थित KEM अस्पताल के सामने तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ उखड़ कर बस स्टॉप पर गिर गया है. गनीमत की बात है कि जब ये पेड़ गिरा तब बस स्टॉप पर कोई नहीं था. KEM अस्पताल के बाहर के पेड़ों की शाखायें तेज हवाओं से टूट कर सड़क पर गिर गयी हैं. बता दें केईएम अस्पताल मुंबई के कोविड स्पेशल अस्पतालों में से एक है जिसका संचालन बीएमसी करती है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें