मुंबई के बोरिवली में एक इमारत के ७वीं मंज़िल पर लगी भयंकर आग,दमकल कर्मी हुआ घायल

0
257

मुंबई :मुंबई (Mumbai) के बोरीवली में (7th storey building in Borivali))आज शनिवार को एक इमारत की सातवीं मंजिल में आग लग ( fire broke out) गई. दमकल टीम के मौके पर पहुंचने के बाद इस पर काबू पाया जा सका.  बोरीवली पश्चिम में सुबह करीब सात बजे गांजावाला रेजिडेंसी में आग लग गई.  इसकी सूचना मिलने पर कुछ दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने तथा लोगों को बचाने का काम शुरू किया. इस दौरान आग बुझाने के ऑपरेशन में एक दमकल अधिकारी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.

In