मुंबई :महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना और राज्यपाल के बीच लगातार खींचतान चल रही है. महाराष्ट्र सरकार का राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर आरोप है कि वह भाजपा के ढर्रे पर चल रहे हैं. शिवसेना ने इस बाबत कहा कि अगर केंद्र सरकार संविधान को बरकरार रखना चाहती है तो राज्यपाल को वापस बुला लेना चाहिए. शिवसेना ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यपाल के कंधे का सहारा लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है।बता दें कि शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर लिखा कि वे फिर से खबरों में आ चुके हैं. वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. कई वर्षों से राजनीति कर रहे कोश्यारी जब से महाराष्ट्र के राज्यपाल बने हैं वे विवादों में घिरे रहते हैं. बता दें कि हाल ही में राज्यपाल को यात्रा के लिए सरकारी विमान महाराष्ट्र सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया था. जिसपर महाराष्ट्र सरकार का कहना था कि यह उनकी निजी यात्रा थी इस कारण विमान उपलब्ध नहीं कराई गई लेकिन कोश्यारी का कहना था कि वे निजी यात्रा करने के लिए उत्तराखंड नहीं जा रहे थे
Maharashtra :उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल कोश्यारी भाजपा के ढर्रे पर चल रहे है
In
