मुंबई के साकीनाका इलाके में सोमवार को 23 साल एक दर्जी का क्षत-विक्षत शव उसके किराए के घर में पलंग के भीतर से बरामद किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक दर्जी की लापता पत्नी को इस मामले में संदिग्ध के तौर पर देखा जा रहा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक नसीम खान नामक दर्जी का शव खैरानी रोड इलाके में उसके घर में मिला था, जबकि उसकी पत्नी रुबीना का पिछले दो दिनों से कोई पता नहीं चल रहा है.पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘नसीम और उसकी पत्नी रुबीना के बीच नियमित रूप से झगड़ा होता था. 14 जुलाई को जब नसीम के पिता ने उसे फोन किया, तो रुबीना ने कॉल का जवाब दिया और कहा कि नसीम की तबीयत ठीक नहीं है.
In