मुंबई :महाराट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए 218 मामले सामने और 10 मरीजों की मौतें हो गईं. महानगर में नए 218 मामलों के साथ कुल संक्रमण के केसों की संख्या 993 हो गई. अकेले में मुंबई में अबतक वायरस से संक्रमित 64 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 896 नए मामले सामने आए हैं और 24 मौतें हुईं हैं. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़कर कुल 6761 हो गए हैं, जिसमें 6039 एक्टिव हैं. 516 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 206 पहुंच गया है.
In
