प्रवासी मज़दूर :राहत पैकेज का कोई लाभ नहीं,हम पहले भी पैदल थे आज भी पैदल ही जा रहे है

0
0

मुंबई : क्या सरकार ग़रीबों को राहत पैकेज का लाभ दे पाएगी मुंबई -ठाणे बॉर्डर पर हमारी मुलाकात कुछ और लोगों से भी हुई. ये सब पिछले 5 घंटे से पैदल चल रहे थे. पिछले दो दिनों से इन सबने ठीक से खाना भी भी नहीं खाया था. प्रवासी मजदूर दीपक पांडे ने बताकि. ‘दो दिन से कुछ नहीं खाया. बस बिस्कुट दिया था किसी ने सिर्फ वो खाया. राशन नहीं था घऱ पर मुफ्त का राशन सिर्फ उसको मिलता है जिसके पास पैसा है. जब मैं राशन लेने जाता हूं तो मुझे कुत्ते की तरह भगा दिया जाता है.’

अगर हमें मरना ही है तो हम अपने गांव जाकर मरेंगे. इस शहर में नहीं मरना है मुझे’ ये कहना है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें