जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की एक अत्याधुनिक मोबाइल जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन का शुभारंभ किया

0
0

नई दिल्ली :- आज पंचकूला में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की एक अत्याधुनिक मोबाइल जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन का शुभारंभ किया। यह मोबाइल वैन राज्य जल परीक्षण प्रयोगशाला करनाल में तैनात होगी और परीक्षण के लिए पूरे राज्य में जाएगी।

वर्तमान में विभाग के पास प्रदेशभर में 43 परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं। यह अत्याधुनिक मोबाइल वाटर टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन पूरी तरह से मल्टीमीटर प्रणाली से लैस है, जिसमें एनालइजऱ, सेंसर, प्रॉब्स और कलरीमेट्रिकआधारित उपकरण, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री आदि हैं।

इस वैन का उद्देश्य जल परीक्षण हेतु आसान व दूरस्थ स्थानों तक पहुँच प्रदान करना है। इसके अलावा जहां पानी से होने वाली बीमारियों के प्रसार की संभावना हो, मौके पर वैन को तैनात करना, जल परीक्षण रिपोर्ट आसानी से मिलना व सभी प्रयोगशालाओं से परीक्षण की गुणवत्ता की काउंटर चैकिंग करना है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें