नाइट कर्फ़्यू तोड़ने के अपराध में सुरेश रैना के साथ 36 लोगों पर मुक़दमा दर्ज

0
0

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैन, सिंगर गुरु रंधावा, सुजैन खान, सिंगर बादशाह विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. मुंबई में नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले में सुरेश रैना को गुरु रंधावा सहित 34 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था. बता दें कि दोनों को तब हिरासत में लिया गया जब एक क्लब में लोग पार्टी कर रहे थे और उसी दौरान मुंबई पुलिस ने रेड डाली. इस पार्टी में कई मशहूर हस्तियां मौजूद थी, रैन और गुरु रंधावा को भी यहीं से गिरफ्तार किया गया था. खबरों की मानें तो इस पार्टी में सुजैन खान भी शामिल थीं. बता दें कि रैना और रंधावा के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज कराई गई है. जिसमें लगभग 36 लोग शामिल थे, जिसमें से कुछ जाने-पहचाने चेहरे भी थे.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें