नई दिल्ली :सब घरों में कैद हैं. लोगों की सामाजिक जिंदगी थम गई है. सोशल डिस्टेंसिंग ही बचने का तरीका बन गया. ऐसे में एक कपल से दूरी बर्दाश्त नहीं हुई. कई दिनों तक दूर रहे, बात भी न हो पाई तो दोनों को ये बर्दाश्त न हुआ. दोनों अपने घरों से चुपके से भाग निकले. परिजनों ने पुलिस को गायब होने की सूचना दी. इसके बाद दोनों को पुलिस ने पकड़ भी लिया. पुलिस ने इन्हें सजा देने की बजाय परिजनों से बात की और दोनों की मंदिर में शादी करा दी. पुलिस का ये काम और लड़का लड़की की लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है।
In