दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि सोमवार को सीबीआई ने सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए आने को कहा गया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. पूछताछ दिल्ली की आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी को लेकर की जाएगी. मनीष सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई की छापेमारी कराई गई, कुछ नहीं निकला. मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई उसमें भी कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब उन्होंने कल 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है,मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये. ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों गरीब लोगों की दुआएं आपके साथ हैं.
दिल्ली के उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने भेजा सम्मन,दिल्ली में होगी पूछताछ
In