दिल्ली – हरियाणा समेत 15 राज्यों में बारिश की संभावना,भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

0
72

दिल्ली :देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश हो सकती है. वहीं, असम, केरल और मेघालय में 25, 26 मई को बारिश की संभावना है. आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 24, 25, 26 मई को तेज बारिश हो सकती है.वहीं, उत्तराखंड 25 मई को बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 25 और 26 मई को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 50-60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.मौसम विभाग के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, साउथ हरियाणा,दिल्ली, पूर्वी झारखंड, नॉर्थ मध्य प्रदेश में हीटवेव (लू) चल सकती है. इसके अलावा अन्य राज्यों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है

In