नई दिल्ली/कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया, उनके परिवार ने ये जानकारी दी. बता दें कि राजू श्रीवास्तव को सीने में दर्द का अनुभव होने और जिम में कसरत के दौरान गिर जाने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और वे तब से ही अस्पताल में भर्ती थे.राजू श्रीवास्तव 1980 के दशक के उत्तरार्ध से मनोरंजन उद्योग में काम कर रहे हैं और 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद उन्हें खास पहचान मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था.
In