दिल्ली ईस्ट: सामूहिक शौचालय में गंदगी का अंबार, दिखा रहा विभाग को आईना

0
111

दिल्ली ईस्ट: एक तरफ जंहा सरकार की तरफ से साफ सफाई को लेकर बड़े बड़े वायदे किये जाते हैं यंहा तक की सरकार की नीतियों में भी साफ सफाई को महत्वपूर्ण पहलू में भी रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के अन्य नेताओं और विपक्ष के नेताओं ने जंहा खुद सफाई करके जनमानस में सफाई को लेकर जागरूक किया गया है जिसका परिणाम भी देखने को मिला की लोग सफाई को प्राथमिकता देने लगे।

लेकिन सवाल यह है की अपनी सफाई अपने हाथ के अलावा जो सामूहिक स्थानों पर सफाई के लिए सफाई कर्मी और कर्मचारी रखे गए हैं क्या वो सही तरीके से अपने कार्य को कर रहे हैं।
यह इसलिए कहना पड़ रहा है की आज दिल्ली के नंदनगरी के अंतर्गत डी ब्लॉक में सामूहिक शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है सूत्रों की माने तो नंदनगरी का शौचालय लगभग ऐसी ही स्थिति में रहता है।
तो समझा जा सकता है की दिल्ली में झाड़ू वाली सरकार झाड़ू वाले काम में कितना क्रियाशील है।

In