जहाँगीरपुरी हिंसा में घायल दिल्ली पुलिस ASI ने बताया आचानक इकट्ठा हो गए हज़ारों लोग

0
78

जहांगीरपुरी हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के ASI अरुण कुमार ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में इस हिंसा के सुनियोजित साजिश होने की आशंका जताई है. अरुण कुमार ने बताया कि शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकल रही थी, उसी दौरान आस-पास खड़े बांग्लादेशी मुस्लिम लगातार गालियां दे रहे थे, फिर अचानक पथराव शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि पत्थर फेंकने में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी. छतों से पत्थर और बोतले फेंकी जा रही थीं. ASI ने कहा कि हमने किसी तरह अपने आपको और पब्लिक को बचाया.इस घटना में ASI के कंधे और पैर में चोट आई है, उन्होंने बातचीत में बताया कि अचानक से हज़ारो लोग वहां इकट्ठा हो गए. ऐसा आम तौर पर नहीं हो सकता है, उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि ये किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने बताया किसभी के हाथों में चाकू और तलवारे थी, यहां तक की पत्थर और बोतले भीड़ के पीछे से कहीं से आ रहे थे।जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन के ASI अरूण कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया कि जुलूस में कुछ लोगों ने सरिया, डंडों और तलवारों से हमला किया. दंगाईयों ने गाड़ियों को आग लगा दी. मैं कुछ गाड़ियां हटा रहा था इसी दौरान एक ईट आकर मेरे कंधे पर लगी. एक पत्थर मेरे पीठ और पैर में भी लगी. उन्होंने बताया कि बाद में अन्य पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया, अरुण कुमार के अनुसार ज़्यादातार दंगाईयों के पास तलवार और चाकू थे.

In