नई दिल्ली/Dr. एम श्रीनिवास बने AIIMS के प्रमुख,Dr. रणदीप गुलेरिया हुए रिटायर

0
110

नई दिल्ली/डॉक्टर एम. श्रीनिवास (Dr M Srinivas) एम्स (AIIMS) के नए डायरेक्टर बन गए हैं. पूर्व एम्स प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) के रिटायर होने के बाद डॉ. एम श्रीनिवास को यह जिम्मेदारी मिली है. मालूम हो कि AIIMS के नए प्रमुख डॉ. एम श्रीनिवास हैदराबाद में ESIC अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन थे. मालूम हो कि डॉ. श्रीनिवास 2016 में हैदराबाद में ESIC अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति से पहले AIIMS दिल्ली में बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग में प्रोफेसर थे।कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. विभाग द्वारा 9 सितंबर का जारी आदेश मे कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नई दिल्ली AIIMS के निदेशक के रूप मे डॉक्टर श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आदेश के अनुसार, ‘यह नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से 5 वर्ष या 65 साल की आयु या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी है

In