नई दिल्ली :कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच आज शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि आने वाली 5 जून को ‘संपूर्ण क्रांति दिवस’ मनाया जाएगा. एसकेएम के अनुसार इसी दिन खेती कानूनों के ऑर्डिनेंस के रूप में घोषित हुए एक साल होने जा रहा है. 5 जून, 1974 को ही जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा देते हुए देश में जन आंदोलन खड़ा किया था.संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि वे किसान आंदोलन में समर्थन को जारी रखें व इस दिन भाजपा के सभी सांसद, विधायक और प्रतिनिधि के दफ्तर के बाहर कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर संपूर्ण क्रांति में अपनी भूमिका निभाएं. समय-समय पर सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान का देशवासियों ने भरपूर समर्थन किया है
In
