पुरानी रंजिश के चलते चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली

0
35

 

 

सुल्तानपुर

बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव में शनिवार शाम पुरानी रंजिश के चलते चाचा ने भतीजे पर तमंचे से फायर कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अजय यादव मोटरसाइकिल से परसपुर की ओर से अपने घर लौट रहा था,तभी रास्ते में चाचा गिरदावल यादव से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने गोली चला दी।गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। पुलिस ने घायल अजय को जिला अस्पताल भिजवाया,जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × two =