बच्चे टीचरों की पिटाई के डर के कारण नहीं जा रहे स्कूल

0
141

राहुल नगर/ अखंड नगर विकासखंड के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल अखंड नगर के बच्चे टीचरों की पिटाई के कारण इतना परेशान हो गए हैं कि बच्चे स्कूल जाते हि नहीं घर से दबाव पर घर से निकलते हैं। स्कूल जाते हि नहीं क्योंकि स्कूल वालों का उन पर डर है। कि मारे जाएंगे उनके माता-पिता जब पूछते हैं बच्चों से कोई बच्चे डर के मारा बताते नहीं है। यह सूचना बच्चों ने सामूहिक रूप में बताया ऐसी डर के कारण बच्चे विद्यालय जाना छोड़ रहे है। आज 14 साल से कम उम्र वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा गवर्नमेंट व्यवस्था कराई है फिर भी टीचरों की अत्याचार से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। एक तो सरकारी की स्कूलों में बच्चे वैसे कोई भी पढ़ना नहीं चाहते जो निहायत गरीब बच्चे हैं। वहीं सरकारी स्कूल में जा रहे हैं। लेकिन वहां के टीचर इतने अच्छे हैं कि इतनी पिटाई कर देते हैं कि बच्चे उनके डर से स्कूल ही छोड़ दे रहे हैं। ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना क्या सही है।

वीके अग्निहोत्री
के मास न्यूज राहुल नगर अखंड नगर

In