पागल नेवले ने 6 वर्षीय बच्ची को कटकर किया घायल

0
115

अखंड नगर थाना अंतर्गत ग्राम सभा वनगवांडीह में एक 6 वर्षीय बच्ची जिसका नाम गुंजन पुत्री अनिल कुमार अपने घर के आंगन में खेल रही थी ।आचनक एक नेवला घर में घुस आया। आंगन में खेल रही बच्ची नेवले को देख घबरा कर चिल्लाने लगी। बच्ची को चिल्लाते हुए देखकर नेवले ने बच्ची पर हमला कर दिया ।नेवले के हमला करने पर बच्ची गिर पड़ी और नेवले ने बच्ची के शरीर पर कई स्थानों पर काट लिया जिससे बच्ची लहूलुहान हो गई ।बच्ची को चिल्लाते हुए सुनकर घर के एवम् पड़ोसी दौड़े और देखा कि नेवला बच्ची को काट रहा था ।तो लोग लाठी डंडे से नेवले पर हमला किया । लेकिन नेवले को मार नही पाए ।तत्काल उस बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अखंड नगर इलाज के ले गए। जहां पर डाक्टर ने बच्ची का इलाज कर वापस भेज दिया। फिलहाल बच्ची मौके पर ठीक है।

 

संतोष कुमार
के मास न्यूज अखंड नगर सुल्तानपुर

In