नाजायज गांजा सहित पांच नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार

0
74

चंदवक जौनपुर /पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर संजय कुमारएवं क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए सोमवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में चंदवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बुतरू खरवार पुत्र रामअशीष खरवार निवासी धरहरा थाना भोजपुर विहार को
राहुल पुत्र मंगल खरवार
अक्षय पुत्र बबलू खरवार
बेताब पुत्र बिजली खरवार
गोरख पुत्र राम अशीष खरवार जिला भोजपुर थाना बिलीया
750 ग्राम नाजायज़ गांजा सहित हिसामपुर पुलिया पर शाम को गिरफ्तार
कर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया

In