अनाधिकृत रूप से कब्जा तालाब की जमीन को खाली कराए जाने हेतु उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

0
263

सुल्तानपुर/मुंशी लाल पुत्र दुखी की तरफ से अनाधिकृत रूप से कब्जा तालाब की जमीन को लेकर एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को दिया गया है। मुंशी लाल पुत्र दुखी ग्राम धर्मापुर विकासखंड अखंड नगर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर के स्थाई निवासी है। मुंशी लाल का कहना है कि ग्राम सभा धर्मापुर तहसील कादीपुर परगना अल्देमऊ जनपद सुल्तानपुर की जमीन गाटा संख्या 455क/0.253हे0 तथा 455ख/0.7210 हे0 जमीन जो कि तालाब के नाम पर दर्ज है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि उक्त गाटा संख्या की जमीन पर गांव के ही निवासी फूलचंद्र व लालचंद्र पुत्र गण वंशू, यशवंत पुत्र फूलचंद तथा कुमकुम पत्नी लालचंद आदि जबरन एवं दबंगई से कब्जा किए हुए हैं। फूलचंद व लालचंद राज्य कर्मचारी हैं। जबकि कुमकुम ग्राम प्रधान हैं। प्रार्थी का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा ग्रामसभा की जमीन को खाली कराया जा रहा है तो उक्त जमीन को भी खाली कराया जाए। ताकि उसका सार्वजनिक रूप से उपयोग किया जा सके।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 2 =