सुल्तानपुर/अखंड नगर
कहते हैं प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। इस बार नीट के रिजल्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। अखंड नगर विकासखण्ड के बछेड़िया गाँव निवासी दिलीप शुक्ला के मझले बेटे ने नीट परीक्षा पास कर माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने 720 में 705 अंक अर्जित करते हुए 99.9402991 परसेंटाइल के साथ नीट ऑल इंडिया रैंकिंग 942 वां स्थान प्राप्त किया है।
बिना कोचिंग क्लास के पहले प्रयास में यह परीक्षा पास किया है। इन्होंने श्री राम विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज, महाराष्ट्र से 10 वीं 87.8 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया था और इस बार 12 वीं की परीक्षा जीएसएस नियू इंगलिश हाई स्कूल मजीवाड़ा, महाराष्ट्र से 82 प्रतिशत अर्जित किया है।
रिजल्ट आने के बाद से गांव पर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा हुआ है जिसमें प्रमुख रूप से राजेश्वर शुक्ला, अनिरुद्ध शुक्ला, अवधेश, श्री कृष्णा शुक्ला, गुड्डू, शिवम, सुरेंद्र तिवारी, सचिन तिवारी, राजेश्वर, सुनील तिवारी, राजन तिवारी, आलोक, आशीष आदि प्रमुख रूप से हैं।
अनूप शुक्ल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
के मास न्यूज सुलतानपुर