प्रजापति समाज की हुई बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश प्रजापती ने विभिन्न विषय पर दिया मार्ग दर्शन

0
0

प्रयागराज/प्रजापति स्वाभिमान मंच मे संल्लित दक्ष प्रजापति उत्थान समिति छात्रावास अरैल नैनी प्रयागराज में राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश प्रजापती ने समाज में विकास को लेकर मार्ग दर्शन दिया सलाहाकार मन्त्री देवीदीन प्रजापति, प्रदेश सचिव सूबेदार प्रजापति उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष रमाशंकर प्रजापति और अध्यक्ष एवं संरक्षक राम बहादुर और राम आसरे गंगा राम प्रजापति बबलू प्रजापति रोशन लाल प्रजापति एवं कई प्रजापति सदस्यगढ़ उपस्थित रहे। बैठक का संचालित कर रहे रोशन लाल प्रजापति ने समाज का कैसे उत्थान किया जाय उत्थान के बिषय मे चर्चा किया और बाकि विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और प्रजापति समाज को कैसे जागरुक किया जाय और समाज को कैस मजबूत किया जाय उसके बिषय पर चरचा हुई और लीडर को मजबूत कैसे किया जाय, मजबूती के बिषय मे अगले बैठक बात होगी आगे की बैठक मे लोगो को अलग अलग कार्य सौपा जायेगा।
केमास न्यूज मेजा प्रयागराज से सूबेदार प्रजापति

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें