प्रयागराज थाना सराय ममरेज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार धीरज कुमार यादव पुत्र मित्तल प्रसाद यादव निवासी ग्राम सिरसा थाना सराय ममरेज के अंतर्गत 02 असलम अली उर्फ बाबा पुत्र असगर अली निवासी ग्राम सिरसा थाना सराय ममरेज प्रयागराज को दिनांक 23 जुलाई 2021 को समय करीब 6:30 बजे वारी तिराहे से जंघई दुर्गागंज रोड से थाना अध्यक्ष भरत कुमार अपने टीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा.
मुकेश चंद्र प्रयागराज
In
