प्रयागराज,माण्डा :- माण्डा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के बसकड़ी गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश विश्वकर्मा 32 वर्ष पुत्र फूलचंद विश्वकर्मा निवासी (कामापुर सोनबरसा) विजयपुर, मिर्जापुर के निवासी हैं जोकि रेलवे के ठेकेदार राकेश गुप्ता के अंडर में रहकर रेलवे के कार्य हेतु कार्यरत था जहां ठेकेदार के द्वारा फोर लाइन रेलवे पटरी बिछाने का कार्य चल रहा था जिसमें रात्रि ड्यूटी में दो लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी ड्यूटी के दौरान मिर्जापुर की तरफ से आ रही इंजन की चपेट में आकर रमेश की दर्दनाक मौत हो गई वही साथ में रहे साथी मजदूर बबलू यादव बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी भारतगंज आशीष राय ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वहीं परिजनों के द्वारा माण्डा थाने में ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई है जिससे परिजनों का भरण पोषण हो सके। आपको बता दें कि रमेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्रियां काजल 12वर्ष, शीतल 10वर्ष व दो लड़के शिवम 8 वर्ष एवं आदर्श 6 वर्ष को छोड़ उनके भरण-पोषण हेतु मजदूरी करते हुए ईश्वर को प्यारा हो गया। वहीं परिवार का भरण पोषण करने वाले की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है।
प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट
