प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी से इंकार का आरोप लगा फिल्म शोले की सीन को दोहराई

0
0

प्रयागराज,मेजा :- कहां जाता है प्यार अंधा होता है वही प्यार में प्रेमी प्रेमिका विफल होने पर कब क्या कर बैठेगें यह तो आए दिन देखने को मिलता ही है। ठीक उसी प्रकार आज फिल्म शोले किस सीन को दोहराते हुए प्रेमिका ने निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर चढ़कर की खुदकुशी की कोशिश।

पूरी घटना मेजा थाना क्षेत्र के विकासखंड उरुवा अंतर्गत ग्रामसभा लेहड़ी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर घटी जहां थाना कोरांव क्षेत्र के कोसफरा गांव की मुस्लिम युवती मेजा क्षेत्र के लेहड़ी गांव निवासी जियाउल से प्रेम करती थी इस प्रेम प्रपंच में कुछ मनमुटाव होने से प्रेमिका ने प्रेमी के ऊपर शादी से इनकार का आरोप लगाते हुए निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर चढ़कर जोर जोर से आवाज देते हुए आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी। लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 के सिपाहियों ने युवती को समझा-बुझाकर उतारने में कड़ी मशक्कत की लेकिन युवती ने एक भी ना सुनी। वह मैं जा कोतवाल से बात करने पर उतरने की बात कर रही थी। सूचना पर कोतवाल मेजा अरुण चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो युवती ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद कोतवाल के समझाने पर ओवर ब्रिज से उतरी। और उसने बताया कि जियाउल पूना मुंबई में प्राइवेट जॉब करता है जब जानकारी हुई कि वह घर पर आया है तो वह प्रेमी के घर पहुंच कर शादी की बात पर जिद करने लगी जहां परिजनों द्वारा इंकार करने पर वह निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के गार्डर पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश की। जिसके बाद युवती और प्रेमी युवक को पुलिस थाने ले गई । युवक से पूछे जाने पर बताया कि वह युवती से शादी करने के लिए तैयार है क्योंकि जियाउल भी युवती से प्रेम करता है।

प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की रिपोर्ट

In