प्रयागराज /फाफामऊ :- आज यदुवंश सहयोग संगठन श्री कृष्ण चेतना संस्थान गद्दोपुर फाफामऊ में हुआ कार्यक्रम प्रयागराज दीप प्रज्वलन करके भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्री कृष्ण से प्रार्थना और वंदना किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत संगठन अध्यक्ष कुलदीप यादव और मुख्य अतिथि स्वतंत्र सिंह यादव ने किया कार्यक्रम में यादव समाज को लेकर चर्चाएं और समाज को आगे बढ़ाने व समाज को एकजुट करने का लिया शपथ यादव समाज असहाय व्यक्तियों परिवार बच्चों छात्र-छात्राओं व विकलांग को की करेंगे सहायता और संगठन ने कार्यक्रम के दौरान प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र के बरियारी का पुरवा में यदुवंश समाज के एक परिवार जो असहाय हुए बच्चे हैं उनके माता पिता की मृत्यु हो जाने से पांच अनाथ बच्चे तब्बू डाल कर अपना जीवन यापन कर रहे थे यदुवंश सहयोग संगठन ने अपने को संज्ञान में लेकर समाज के असहाय बच्चों की सहायता के लिए अपने संगठन से इकट्ठे कुछ धनराशि उस परिवार को मुहैया कराएंगे संगठन के सुदर्शन यादव शिक्षक विजय प्रताप यादव निरीक्षक डॉक्टर धर्मराज यादव शिक्षक जेएन यादव रमेश यादव समाजसेवी शोभनाथ यादव रामकृपाल यादव पूर्व प्रधान संजय यादव आदि संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे
प्रयागराज रिपोर्ट मुकेश कुमार
यदुवंश सहयोग संगठन का हुआ कार्यक्रम असहाय यादव समाज का करेगा सहयोग संगठन
In
