कृषक व प्रवासी लोगो को निशुल्क बीज वितरण किया गया

0
80

केराकत / जौनपुर केराकत विकास खंड के सेनापुर गॉव में भारत सरकार के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय पादप जैव प्रौद्योगिकी संस्थान ,पूसा नई दिल्ली एव नन्द एजुकेशनल फाउंडेशन फार रूरल डेवलपमेंट ( नेफ़ोर्ड) अनुसूचितजाति उप जाति परियोजना के अंर्तगत बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित के द्वारा किया गया किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रघुवंसी ने बताया कि आज देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में जनपद के छोटे लघु कृषको व प्रवासियों का जीवन यापन करने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने किसानों को कई परियोजनायों के द्वारा रवि फसलो के उन्नतजीव के बीजों को उपलब्ध करा रहा है इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित द्वारा गेहू आधारीय बीज प्रजाति एच डी 2967 बीज अनुसूचित जाति के छोटे किसानों को दस – दस किलोग्राम के तीन सौ पैकेट क्षेत्र के विभिन्न गॉवो में ( खरगसेनपुर ,सोहनी,पौनी निहालापुर,कनौरा ,नाऊपुर, बंम्बावन,सेनापुर,अकबरपुर) इत्यादि गॉवो में वितरण किया गया !मौजूद किसानों में ध्रुव सिंह,शिवनारायण, सतेंद्र,राजधानी,शंकर राम ,रत्नेश कुमार,हरिनाथ,साहिल,सुनील कुमार अंगद कुमार,राम नवल,उशे राम ,रामचंद्र , हरिशंकर ,राणा प्रताप,नरेंद्र सिंह सहित अन्य लग उपस्थित रहे

राजेश कुमार गुप्ता रिपोर्टर

डोभी चन्दावक

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 + twelve =