नौगवा यादव बस्ती में कच्चे खपरैल मकान में लगी भीषण आग सामान जलकर हुआ राख

0
130

प्रयागराज करछना तहसील क्षेत्र के कौंधियारा थाना अंतर्गत ग्राम सभा नौगवा यादव बस्ती में दीपावली के दिन आठ बजे रात्रि के लगभग लाल चंन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय अमर नाथ यादव के कच्चे खपरैल मकान में आग लग गयी! आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी की आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था आग की सूचना से ग्रामीणों ने मौके पर पहुँच कर आग बुझाना चाहा लेकिन तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया! घर में रखे सात बोरी गेहूं, चावल चार बोरी, डबल बेड की पलंग, चारपाई, कूलर, गहने से भरा बैग भी जल गया, पैतालीस हजार रुपये सटरिंग का पैसा रखा था वह भी जल गया! जिस समय घर में आग लगी उस समय घर के सदस्य बाहर दीपावली का पूजा पाठ, व लाई गट्टे का प्रसाद खा रहे थे! घर में तीन भाईयों का परिवार उसी मकान में गुजारा करता था!घर में आग लगने की सूचना नजदीकी थाना कौंधियारा में दिया गया और थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह मय बल सहित पहुंचे, और ग्राम प्रधान मानिक चंन्द्र यादव, हल्का लेखपाल राजेन्द्र पाण्डेय, ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को राहत कोष से मदद दिलाने की बात कहा है

In