प्रयागराज/प्रयागराज के चाका ब्लाक अंतर्गत घूरपुर राम जी स्वीट हाउस मे केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन एवं केमास न्यूज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव प्रधान संपादक संदीप गौतम जी के पहुंचते ही प्रयागराज में संगठन एवं न्यूज के साथियों में खुशी की लहर दौड़ी पड़ी l
केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम जी के साथ मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल एवं मीडिया से आजमगढ ब्यूरो देवेन्द्र कुमार और जौनपुर सब ब्यूरो हीरा मणि गौतम, आजमगढ़ से चलकर के प्रयागराज पहुंचे l और आगे के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताये कि अपनी टीम को मजबूती के साथ प्रयागराज में एक बेमिसाल संगठन को बनाना है और साथ ही साथ हर गांव में कम से कम 2 सदस्य को जरूर जोड़ें ताकि गरीबों पर हो रहे अत्याचार और जुल्म को हटाने के लिए एक संगठन ही कार्य कर सकती है lसंगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए संघठन तथा न्यूज की विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की और साथ ही साथ यह भी बताया की केमास सप्ताहिक पेपर के साथ ही डेली पेपर भी करने जा रहा है जिस पर आप अभी मिडिया टीम न्यूज पर ध्यान दे और अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन कर साथ दे , कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए l जिसमे प्रयागराज के संगठन के साथी ईर्ष्या कपूर, मंडल अध्यक्ष प्रयागराज अबरार अहमद, जिला अध्यक्ष प्रयागराज रोशन अली ,जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज रवि चंद्र, साहू कोषाध्यक्ष प्रयागराज शमशेर अली, मीडिया प्रभारी प्रयागराज सूरज प्रकाश, मंडल सचिव प्रयागराज रोशन लाल विश्वकर्मा, मंगला प्रसाद (पूर्व रिपोर्टर केमास न्यूज़) और उनके साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के साथी सूर्यभान पटेल के पिताजी जीवन लाल पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहेl
ब्यूरो रिपोर्ट /महावीर सिंह