प्रयागराज थाना करेली के असगरी चौराहे पर थाना प्रभारी करेली बृजेश सिंह तथा सिटी एसओजी की
टीम चेकिंग कर रही थी ।उसी समय एक बिना नंबर की बोलेरो कार चेकिंग को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ी जिसका पीछा किया गया और साथ में सेकेंड मोबाइल जो रोड पर चेकिंग कर रही थी, को भी अवगत कराया गया। ससुर खदेडी पुलिया के पास आगे से पुलिस को देख कर गाड़ी में बैठे हुए तीन बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए गाड़ी से उतर कर के भागने लगे पुलिस की तरफ से आत्म- रक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ जिसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां आरंभिक जानकारी पर उसने बताया कि उसका नाम साहिल उर्फ शाहनवाज निवासी बसहिया थाना हथिगवा प्रतापगढ़ है। यह भी बताया कि वह 12 से अधिक वाहन चोरी एवम अन्य मुकदमों में वांछित है तथा उस पर 24 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं । उसके 2 साथी भागे हैं,पकड़ने हेतु काम्बिंग की जा रही है। जो बोलेरो मौके पर बरामद हुई है यह दिनांक 9 तारीख की रात में कीडगंज थाना क्षेत्र के बेनी माधव मंदिर के पास से चोरी गई थी ।गंगा स्नान करने कुशीनगर से आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा गाड़ी बेनी माधव मंदिर के पास खड़ा करके नहाने गए थे तभी यह रात को चोरी हो गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल अभियुक्त साहिल से विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट
